केंद्र ने आख़िर तमिलनाडु के लिए क्या दिया है? इस सवाल के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जबरदस्त हमला बोला है। स्टालिन के सवाल पर अमित शाह द्वारा जवाब दिए जने के एक दिन बाद स्टालिन ने कहा कि अमित शाह ने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के साथ संवैधानिक कर्तव्य निभाने को तमिलनाडु के लिए विशेष योजना देना नहीं कहा जा सकता है।
स्टालिन ने अमित शाह से पूछा- बीजेपी ने तमिलनाडु को क्या दिया?
- तमिलनाडु
- |
- 13 Jun, 2023
अमित शाह के तमिलनाडु दौरे के बाद से तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और अमित शाह के बीच शुरू हुई जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। जानिए, स्टालिन ने अब क्या कहा।

दोनों नेताओं के बीच यह विवाद शनिवार को तब शुरू हुआ जब सलेम जिले में एक जनसभा में स्टालिन ने गृह मंत्री को पिछले नौ वर्षों में भाजपा द्वारा राज्य में लाई गई विशेष परियोजनाओं की सूची देने की चुनौती दी थी। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर रविवार को तमिलनाडु पहुँचे अमित शाह ने स्टालिन के सवालों का जवाब दिया।