केंद्र ने आख़िर तमिलनाडु के लिए क्या दिया है? इस सवाल के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जबरदस्त हमला बोला है। स्टालिन के सवाल पर अमित शाह द्वारा जवाब दिए जने के एक दिन बाद स्टालिन ने कहा कि अमित शाह ने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के साथ संवैधानिक कर्तव्य निभाने को तमिलनाडु के लिए विशेष योजना देना नहीं कहा जा सकता है।