दिल्ली और मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी कोरोना वायरस मरीज़ों की मौत के आँकड़ों में गफलत होने की रिपोर्ट आई है। मौत के आँकड़ों का मिलान करने या यूँ कहें कि सामंजस्य बिठाने के लिए गठित कमेटी ने कहा है कि राज्य की मृतकों की सूची में दर्ज नहीं की गई 236 मौतों को कोरोना संदिग्ध माना जाना चाहिए। कमेटी ने इसकी रिपोर्ट भेज दी है। यदि मौत के ये आँकड़े जोड़े जाते हैं तो मृतकों की इतनी ही संख्या बढ़ जाएगी। फ़िलहाल राज्य में मृतकों की संख्या 1450 है। सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु देश में दूसरे स्थान पर है और राज्य में अब तक 1 लाख 7 हज़ार 1 पॉजिटिव केस आ चुके हैं।
कोरोना मौत के आँकड़ों में गड़बड़ी, क्या अब तमिलनाडु में 236 मौतें जुड़ेंगी?
- तमिलनाडु
- |
- 5 Jul, 2020
दिल्ली और मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी कोरोना वायरस मरीज़ों की मौत के आँकड़ों में गफलत होने की रिपोर्ट आई है। एक कमेटी ने कहा है कि राज्य की मृतकों की सूची में दर्ज नहीं की गई 236 मौतों को कोरोना संदिग्ध माना जाना चाहिए।
