तमिलनाडु में 6 नवंबर को 51 स्थानों पर आरएसएस को मार्च (पथ संचलन) निकालने की अनुमति मिल गई है। इस मुद्दे पर संघ और राज्य पुलिस में रस्साकशी चल रही थी। मामला मद्रास हाईकोर्ट में पहुंचा हुआ है। कल बुधवार को वहां इस मुद्दे पर सुनवाई होनी है।
तमिलनाडु में 51 स्थानों पर RSS को पथ संचलन की अनुमति
- तमिलनाडु
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु में 6 नवंबर के आरएसएस के कार्यक्रम को राज्य सरकार से लेकर चल रही रस्साकशी आखिरकार खत्म हो गई। डीजीपी ने सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी से कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में संघ की रैलियां और पथ संचलन होने दें। लेकिन यह अनुमति तभी मिली, जब मामला मद्रास हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार से तमाम सवाल पूछे।
