तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कांग्रेस के सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। केसीआर ने कांग्रेस के 18 में से 12 विधायकों को तोड़ लिया है।
निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित केसीआर ने तेलंगाना को 'कांग्रेस मुक्त' करने के अपने अभियान में एक साथ 12 विधायकों को अपने पाले में खींच लिया। इन नेताओं में पूर्व गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी, वनमा वेंकटेश्वर राव, वेंकट रमणा रेड्डी, सुधीर रेड्डी शामिल हैं।