हैदराबाद में एक झकझोर देने वाली घटना घटी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स युवक पर खुलेआम बीच सड़क पर हमला कर देता है। उसको बचाने के लिए एक महिला हमलावर से जूझती है, सहायता करने की गुहार लगाती है। लेकिन हमलावर चाकू से गोदकर उस युवक को मार डालता है। आसपास खड़े लोग उस घटना का वीडियो बनाते रहे। रिपोर्ट है कि यह हमला ऑनर किलिंग में की गई है। बचाने का प्रयास करने वाली महिला उसकी पत्नी थी। वह खुद मुसलिम थी और उसका पति हिंदू। पुलिस का कहना है कि लड़की के घरवालों को यह नागवार गुजरा। पुलिस का कहना है कि लड़की के दो भाइयों ने ही उसके पति को मार डाला।