हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में रविवार तड़के एक भीषण आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। इस दुखद हादसे में सात अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह जताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच जारी है।
यह भीषण आग रविवार सुबह करीब 4:30 बजे गुलज़ार हाउस की एक बहुमंजिला इमारत में लगी, जो चारमीनार के नजदीक एक व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित है। इमारत में एक ज्वैलरी शॉप और कई अन्य दुकानें थीं, साथ ही ऊपरी मंजिलों पर आवासीय फ्लैट भी थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग इमारत से बाहर नहीं निकल पाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें और घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आईं।