हैदराबाद विश्वविद्यालय यानी यूओएच में प्रधानमंत्री मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर अजीबोगरीब विरोध का मामला आया है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया यानी एसएफ़आई ने बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की तो आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी ने परिसर में विवादास्पद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई।
हैदराबाद विश्वविद्यालय में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बनाम 'द कश्मीर फाइल्स'!
- तेलंगाना
- |
- 27 Jan, 2023
प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर इतना गतिरोध क्यों है? जानिए, हैदराबाद विश्वविद्यालय में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर एबीवीपी ने क्या किया।

बीबीसी की 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नामक दो-भाग की श्रृंखला में डॉक्यूमेंट्री आयी है। बीबीसी ने इस सीरीज के डिस्क्रिप्शन में कहा है कि 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव को देखते हुए 2002 के दंगों में उनकी भूमिका के बारे में दावों की जांच कर रहा है, जिसमें एक हजार से अधिक लोग मारे गए थे।'