तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को एक जन सभा में फिर से संकेतों में बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गई। वह उन चार विधायकों को लेकर लेकर मंच पहुँचे जिनको कथित रूप से ख़रीद-फरोख्त करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 'दिल्ली के दलाल' तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानी टीआरएस पार्टी के चार विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रहे हैं।