पिछड़ा वर्ग (बीसी) संगठनों द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद से शनिवार को तेलंगाना पूरी तरह ठप रहा। बंद का असर इतना व्यापक था कि व्यवसाय, शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं लगभग पूरी तरह ठप हो गईं। यह विरोध प्रदर्शन तेलंगाना हाईकोर्ट के उस हालिया आदेश के खिलाफ था, जिसमें स्थानीय निकायों में बीसी (पिछड़ों) को 42% आरक्षण देने के सरकारी आदेश पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस रोक में दखल देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बीसी संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया।
42% आरक्षण के मुद्दे पर तेलंगाना पूरी तरह ठप, कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी का समर्थन
- तेलंगाना
- |
- |
- 18 Oct, 2025
Telangana 42% Reservation Issue: स्थानीय निकायों में 42% आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर तेलंगाना शनिवार को पूरी तरह बंद रहा। बंद का आह्वान पिछड़ा वर्ग संगठनों ने किया था। यह महत्वपूर्ण है कि इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस, बीजेपी सहित सभी दलों का व्यापक समर्थन मिला।

तेलंगाना शनिवार को पूरी तरह बंद रहा। दीवाली के मोके पर बसें एकदम ठप रहने से लोग ज्यादा परेशान हुए।