पिछड़ा वर्ग (बीसी) संगठनों द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद से शनिवार को तेलंगाना पूरी तरह ठप रहा। बंद का असर इतना व्यापक था कि व्यवसाय, शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं लगभग पूरी तरह ठप हो गईं। यह विरोध प्रदर्शन तेलंगाना हाईकोर्ट के उस हालिया आदेश के खिलाफ था, जिसमें स्थानीय निकायों में बीसी (पिछड़ों) को 42% आरक्षण देने के सरकारी आदेश पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस रोक में दखल देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बीसी संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया।