loader
फाइल फोटो

कौन हैं माधवी लता जो हैदराबाद सीट पर ओवैसी को दे रही हैं कड़ी चुनौती ? 

हैदराबाद संसदीय सीट पर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। हाल के दिनों में वह लगातार चर्चा में हैं। 

दावा किया जा रहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी को उनके गढ़ हैदराबाद में कड़ी चुनौती दे रही हैं। वह हर दिन ओवैसी से तीखे सवाल पूछ रही हैं और मतदाताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। वह प्रखर वक्ता हैं जिसके कारण लोग उनसे प्रभावित भी हो रहे हैं।  
यूं तो इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद वलीउल्लाह समीर भी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन चर्चा में अगर कोई है तो वह भाजपा उम्मीदवार माधवी लता हैं। 

हैदराबाद लोकसभा सीट असदुद्दीन ओवैसी और उनके परिवार की परंपारगत सीट रही है। इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के पिता 6 बार सांसद रह चुके हैं। खुद असदुद्दीन ओवैसी इस सीट से 4 बार सांसद रह चुके हैं। ऐसे में इस सीट को उनके लिए काफी सुरक्षित सीट माना जाता रहा है। 40 वर्ष से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है। 

लेकिन अब उनका यह गढ़ खतरे में नजर आ रहा है। असदुद्दीन ओवैसी के समक्ष अब चुनौती अपने इस गढ़ को बचाने की है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख से ज्यादा है। इसमें से 11 लाख 50 हजार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता बताए जा रहे हैं। ओवैसी की मुस्लिम मतदाताओं में गहरी पकड़ रही है। इसके कारण वह आसानी से यहां से जीतते रहे हैं। 
लेकिन इस बार उनकी परेशानी कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर बढ़ा दी है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को उतार दिया है। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी, इसके कारण उसका उत्साह भी काफी बढ़ा हुआ है। 
माना जा रहा है कि मोहम्मद वलीउल्लाह समीर हैदराबाद में अगर ओवैसी को मजबूत टक्कर दे पाए तो मुस्लिम वोटों में बंटवारा हो सकता है। ऐसी स्थिति में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए जीत की राह आसान हो सकती है। 
उन्हें जीताने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के बड़े नेता लगातार उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। भाजपा तेलंगाना में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है। अगर माधवी लता हैदराबाद सीट जीतती हैं तो तय है कि भारतीय राजनीति में उनका कद काफी बढ़ेगा। 
अगर वह इस मुस्लिम बहुल सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब होती हैं तो यह भाजपा की दक्षिण भारत में एक बड़ी जीत मानी जायेगी। माधवी लता के चुनाव में उतरने से वोटों का धुर्वीकरण भी हो सकता है। उनकी छवि भी सनातन धर्म की पैरोकार वाली है। वह दक्षिण में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा भी मानी जा रही हैं। अपने तीखे सवालों और आक्रमक चुनाव प्रचार से वह लगातार चर्चा में रह रही हैं।
सबसे खास बात यह कि वह मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जाकर भी वोट मांग रही हैं। मुस्लिम महिलाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ भी मानी जाती है। ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि मुस्लिम मतदाता भी उन्हें अच्छी संख्या में वोट दें।
इस चुनाव में इन तीनों उम्मीदवारों में से किसकी जीत होगी और किसको हार का मुंह देखना होगा यह 4 जून को पता चलेगा। हार-जीत का फैसला 13 मई को होने वाला मतदान तय करेगा। इस दिन ही हैदराबाद समेत पूरे तेलंगाना में मतदान होना है। 

मुस्लिमों में भी है इनकी लोकप्रियता 

49 वर्षीय माधवी लता पेशे से कारोबारी हैं। वह समाज सेवा के कार्यों में वर्षों से सक्रिय हैं। माधवी लता भरतनाट्यम की वरिष्ठ नृत्यांगना हैं। वह तेलगु और तमिल फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। 

हैदराबाद के मुस्लिम बहुल पुराने शहर में उनके सामाजिक कार्यों के कारण उनकी खास पहचान है। यही कारण है कि भले ही उनकी हिंदुत्ववादी छवि पेश की जा रही है लेकिन मुस्लिम तबके में भी वह लोकप्रिय हैं। मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के लिए वह लंबे समय से काम करती रही हैं। वह तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चला चुकी हैं। उनका दावा है कि मुस्लिम महिलाओं का वोट बड़ी संख्या में उन्हें मिलेगा। 
हिंदुत्ववादी छवि और मुस्लिमों में भी लोकप्रिय होना उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। माना जाता है कि इसी कारण भाजपा ने इस सीट पर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। 2018 में ही वह भाजपा में शामिल हुई थी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तेलंगाना से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें