यूपी के कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यूपी सरकार ने जांच का आदेश दिया है। जहरीली टॉफी देकर बच्चों को मारने का मामला अपनी तरह का नया मामला है। हालांकि गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार का कहना है कि इसी परिवार के एक रिश्तेदार के साथ दो साल पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।


परिवार के लोगों का कहना है कि घर के बाहर दरवाजे पर पड़ी टॉफियों को चारों बच्चों ने उठा लिया। उनमें से दो लड़कों और दो लड़कियों की मौत हो गई। दरवाजे पर टॉफियों के अलावा पैसे भी मिले। ऐसा लगता है कि परिवार के चारों बच्चों को मारने के लिए यह जाल बुना गया था।