अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच घमासान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में शनिवार तड़के सपा उम्मीदवार अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी का कहना है कि सपा उम्मीदवार के समर्थकों ने उसकी प्रत्याशी आरती तिवारी की गाड़ी पर फायरिंग की है।