समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी सरकार के बीच धीरे-धीरे रस्साकशी बढ़ रही है। अखिलेश ने 20 दिसंबर से यूपी का दौरा शुरू किया है। इसी क्रम में कानपुर के बाद उन्हें 22 दिसंबर को झांसी में जाना था। लेकिन यूपी सरकार ने 22 दिसंबर को उनके हेलिकॉप्टर को झांसी में उतरने की अनुमति नहीं दी। अखिलेश अब 26 दिसंबर को झांसी जाएंगे।