अखिलेश यादव ने एक शक्तिशाली समर्थन प्रदर्शन में एक काफिले का नेतृत्व किया, जो आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास तक पहुंचते-पहुंचते लोगों के सागर में बदल गया। जो शुरू में एक राजनीतिक रैली थी, वह जल्द ही एक विशाल जनसमूह में बदल गई। जानिए इसके मायने क्या।