समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। शनिवार को हुई सपा विधायक दल की बैठक में अखिलेश को नेता चुना गया। अखिलेश ने कुछ दिन पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट से चुने गए थे। 2014 में इस सीट पर उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी।