समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। कुछ दिन पहले अखिलेश को समाजवादी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था। इस तरह अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आधिकारिक रूप से विपक्ष के नेता हो गए हैं। अखिलेश यादव के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधायक पद की शपथ ली इसके साथ ही बाकी विधायकों को भी शपथ दिलाई गई।