कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में सभी छह आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को एक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी हुई है और इसके साथ ही यूपी पुलिस ने कहा है कि अब सभी आरोपी पुलिस गिरफ़्त में हैं।
गोरखपुर: कानपुर व्यवसायी की मौत मामले में सभी 6 पुलिसकर्मी गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Oct, 2021
गोरखपुर के होटल में कानपुर व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में क्या न्याय मिला? जानिए, उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है।

पिछले महीने गोरखपुर के एक होटल में देर रात पुलिस छापेमारी के बाद मनीष गुप्ता की मौत हो गई थी। मनीष अपने दोस्तों से मिलने गए थे। उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि एक वरिष्ठ निरीक्षक के नेतृत्व में छह पुलिसकर्मियों ने उनके होटल के कमरे में घुसकर गुप्ता के साथ मारपीट की। पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाने में भी देरी की थी।