एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी को उत्तर प्रदेश में आखिरकार दो दलों का साथ मिल गया है। इन दो दलों का नाम जन अधिकार पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा है। जबकि गठबंधन का नाम भागीदारी परिवर्तन मोर्चा रखा गया है। ओवैसी ने कहा कि 95 फ़ीसदी सीटों पर इस गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर 5 साल के कार्यकाल में दो मुख्यमंत्री होंगे इनमें से एक ओबीसी समाज से और एक दलित समाज से होगा।
यूपी में ओवैसी को मिले दो सहयोगी दल, बनाया नया फ्रंट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 23 Jan, 2022

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनने पर तीन उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे और इसमें मुसलिम समुदाय के नेता को भी जगह मिलेगी।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तीन उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे और इसमें मुसलिम समुदाय के नेता को भी जगह मिलेगी।
ओवैसी ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा में भी शामिल थे लेकिन राजभर के अखिलेश यादव के साथ चले जाने की वजह से वह अकेले पड़ गए थे। हालांकि अब जब उन्हें दो दलों का साथ मिला है और उन्होंने गठबंधन भी बनाया है तो साफ है कि ओवैसी अब उत्तर प्रदेश की सियासत में अकेले नहीं हैं।





















