अतीक अहमद हाई प्रोफाइल गैंगस्टर से सांसद बने थे। उन पर हाई प्रोफाइल केस भी चल रहे थे। सुरक्षा का ख़तरा लगातार बना रहा था। हाल में जब अतीक अहमद को बार-बार गुजरात और यूपी के बीच सड़क मार्ग से लाया-ले जाया जा रहा था तो उन्होंने हत्या की आशंका भी जताई थी। इतना सब होने के बावजूद अतीक की हत्या कैसे हो गई?
अतीक, अशरफ़ की हत्या पर पुलिस पर उठ रहे छह बड़े सवाल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Apr, 2023
अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे और आख़िरकार हत्या कर भी दी गई। पुलिस की सुरक्षा में ही और लाइव कवरेज के दौरान ही। जानिए आख़िर क्यों पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

हत्या भी हुई तो पुलिस कस्टडी में। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई। जिस वक़्त यह अपराध हुआ उस वक़्त मीडिया कर्मियों के कैमरे भी थे। और अतीक पत्रकारों के सवाले के जवाब भी दे रहे थे। सबकुछ लाइव था। यानी हत्या की यह वारदात पूरी तरह लाइव चली।