समाचार चैनलों और अखबारों में यह बात प्रचारित की जा रही थी कि राम मंदिर की नींव डालते समय यहां स्टील का एक टाइम कैप्सूल काफी गहरे तक दबाया जाएगा।
प्रधानमंत्री के चांदी शिला के साथ भूमि पूजन की ख़बरों के बाद लोगों में दान की होड़ लग गयी है। अब तक दर्जनों लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला देने का एलान किया है। हालांकि ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए चांदी की शिला के स्थान पर श्रद्धालु नकद दान दें।