समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की जमानत ना होने पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बार फिर नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस से इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि जैसे ही आज़म खान की जमानत होने वाली थी उनके खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आज़म खान की जमानत ना होने पर सुप्रीम कोर्ट फिर नाराज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
लंबे समय से जेल में बंद आज़म खान की रिहाई क्यों नहीं हो पा रही है? क्या उत्तर प्रदेश सरकार इसमें रोड़े अटका रही है?

अदालत ने राज्य सरकार से इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने को कहा। मामले में अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड के मामले में आज़म खान को जमानत दे दी थी लेकिन एक नया केस दर्ज होने की वजह से सपा के वरिष्ठ नेता बाहर नहीं आ सके। इस नये केस में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये एक स्कूल की मान्यता हासिल की है। इस संबंध में हाल ही में रामपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह आज़म खान के खिलाफ दर्ज 88वां मामला है।