समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान के समर्थन में बीएसपी प्रमुख मायावती ने बयान दिया है। बीएसपी प्रमुख ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा है कि यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी कांग्रेस की ही तरह गरीबों, दलितों आदिवासियों व मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है।
आज़म खान के समर्थन में उतरीं बीएसपी प्रमुख मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 May, 2022
बीएसपी प्रमुख मायावती का आज़म खान के जेल में बंद होने के मामले को उठाना किस ओर इशारा करता है?

मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है और विधायक मोहम्मद आज़म खान को सवा दो साल से जेल में बंद रखा गया है।
बीएसपी प्रमुख ने सवाल उठाया है कि यह लोगों की नजर में न्याय का गला घोटना नहीं है तो और क्या है।