समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को फिर से जेल भेज दिया गया है। रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने सोमवार को दो अलग-अलग जन्मतिथि दिखाकर दो PAN कार्ड बनवाने के 2019 के मामले में दोषी ठहराते हुए सात-सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई। आजम ख़ान को सजा सुनाए जाने पर स्मृति ईरानी से जुड़ा एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे कि क्या स्मृति ईरानी के साथ भी ऐसा ही होगा? 2015 के एक ट्वीट में दावा किया गया था कि स्मृति ईरानी के पास दो PAN कार्ड थे, लेकिन अब इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोगों ने रिप्लाई में लिखा है कि इन दो PAN कार्ड में से एक डिलीट कर दिया गया है और निष्क्रिय है।

स्मृति ईरानी को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इसको जानने से पहले यह जान लें कि आजम ख़ान को लेकर क्या फ़ैसला आया है। विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने सोमवार को दस्तावेजी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों की पड़ताल के बाद पिता-पुत्र दोनों को दोषी करार दिया। फ़ैसला सुनाए जाने के बाद 77 वर्षीय आजम खान को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर जिला जेल भेज दिया गया। जेल ले जाते समय पत्रकारों से बातचीत में आजम खान ने संक्षिप्त टिप्पणी की, 'अब क्या कहा जाए? अदालत का फैसला है।' सात-सात साल की सजा पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ठीक है। अगर मुझे दोषी माना है तो सजा भी दी है।'
ताज़ा ख़बरें

पहले ही 27 महीने जेल में काट चुके हैं आजम

अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि आजम खान को इस मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में बिताए गए दिनों की अवधि सजा से घटा दी जाएगी। आजम खान इसी साल 23 सितंबर को सीतापुर जेल से 23 महीने बाद रिहा हुए थे। उससे पहले वे लगातार 27 महीने जेल में रहे थे।

मामला क्या था?

2019 में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने एक PAN कार्ड में जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 दिखाई, जो उनकी हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से मेल खाती थी। लेकिन दूसरा PAN कार्ड उन्होंने 30 सितंबर 1990 की जन्मतिथि दिखाकर बनवाया और इसे चुनावी हलफनामे सहित कई आधिकारिक दस्तावेजों में इस्तेमाल किया। अदालत ने माना कि यह दूसरा PAN कार्ड 'पिता आजम खान के साथ मिलीभगत से' जाली तरीके से बनवाया गया था।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

आजम पर कुल 84 मुकदमे

आजम खान के खिलाफ कुल 84 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जमीन हड़पने, भ्रष्टाचार, धमकी देने, बकरी चोरी और धोखाधड़ी जैसे आरोप शामिल हैं। यह चौथा मामला है जिसमें वह दोषी ठहराए जा चुके हैं। वह 4 मामलों में बरी हो चुके हैं और बाकी मामले विचाराधीन हैं।
पैन कार्ड के मामले में आजम खान को सजा मिलने के बाद स्मृति ईरानी से जुड़ा पैन कार्ड का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। कपिल नाम के यूज़र ने 2015 में आयकर विभाग की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट साझा किया था जिसमें स्मृति ईरानी पर दो पैन कार्ड रखने का आरोप लगाया था। इस पोस्ट को अब रिपोस्ट करते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने आयकर विभाग से पूछा है कि आख़िर उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
तन्मय नाम के यूज़र ने लिखा है, 'न्याय में दोहरे मापदंड। 2015 से ही यह बात सार्वजनिक हो रही है कि अमेठी की पूर्व सांसद और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास दो सक्रिय पैन कार्ड थे— एक उनके पति के सरनेम 'ईरानी' के तहत और दूसरा उनके पिता के सरनेम 'मल्होत्रा' के तहत। फिर भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। 2025 में आगे बढ़ते हुए: आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को एक ही अपराध— दो पैन कार्ड प्राप्त करने— के लिए दोषी ठहराया गया और सात साल जेल की सजा सुनाई गई। स्मृति ईरानी के साथ विशेष व्यवहार क्यों?'
हालाँकि, पोस्टों के बाद कुछ सोशल मीडिया यूज़रों ने लिखा है कि इन दो पैन में से एक को डिलीट कर दिया गया है और यह अब निष्क्रिय है। यूज़रों ने इसके स्क्रीनशॉट भी साझा किये हैं।