बलिया में हुए हत्याकांड के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने शुक्रवार को कहा, ‘बलिया में सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता के एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।
बलिया: अखिलेश बोले- सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटवाएगी या नहीं?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Oct, 2020

बलिया में हुए हत्याकांड के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कानपुर में हुए बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे और फिर एक अन्य अभियुक्त की पुलिस अभिरक्षा में लाते समय गाड़ी पलटने और फिर भागते समय पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी।

























