पिछले हफ़्ते उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जिस पत्रकार की मौत हुई थी उसकी हत्या उसकी रिपोर्टिंग के लिए की गई थी। ऐसा पुलिस ने दावा किया है। मरने से पहले उस पत्रकार का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि 'सही रिपोर्टिंग करने की क़ीमत चुकानी पड़ी है'। पत्रकार के साथ ही उसके साथी की भी हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने गाँव के प्रधान के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।