उत्तर प्रदेश में बीजेपी और योगी सरकार के समर्थक विधायक अपने उत्पीड़न के ख़िलाफ़ खड़े हो गए हैं। सत्ताधारी बीजेपी के समर्थक रहे निषाद पार्टी के नेता और भदोही सीट से विधायक विजय मिश्रा ने वीडियो जारी कर योगी सरकार में अपनी व परिवार की जान को ख़तरा बताया है। वहीं, बुधवार को अलीगढ़ में पुलिस के हाथों बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी की पिटाई के बाद सुल्तानपुर के लम्भुआ से विधायक देवमणि दुबे गुरुवार को उनके समर्थन में अलीगढ़ पहुंच गए।
यूपी: विधायक ने कहा- ब्राह्मण होना गुनाह, जान को ख़तरा; अलीगढ़ मामले में लामबंद
- उत्तर प्रदेश
- |

- |
- 15 Aug, 2020


भदोही सीट से विधायक विजय मिश्रा।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी और योगी सरकार के समर्थक विधायक अपने उत्पीड़न के ख़िलाफ़ खड़े हो गए हैं।
विधायक विजय मिश्रा, उनकी विधान परिषद सदस्य पत्नी, बेटे और बहू पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुरुवार को एक चिट्ठी भेज कर अपना दर्द बयां किया है। चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उनका जीना दूभर कर दिया है।























