वाराणसी पुलिस ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक दलित सहायक प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि दलित महिला प्रोफेसर के विभाग में एक महिला और दो छात्रों सहित दो सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट, छेड़छाड़ और अपमानित किया। हालांकि घटना 22 मई को हुई थी, लेकिन पुलिस ने 27 अगस्त तक मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद दो सहायक प्रोफेसरों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बीएचयू: दलित महिला प्रोफेसर से मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बीएचयू में दलित प्रोफेसर के साथ बदसलूकी की घटना हुई है। शिकायतकर्ता महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट, छेड़छाड़ की गई। आरोपी रोजाना उन्हें कपड़े उतारकर यूनिवर्सिटी कैंपस के चक्कर लगाने की बात कहते थे। आरोपियों में उनके विभाग के दो सहकर्मी और दो स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।
