इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित ठिकाने से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की बरामदगी की पुष्टि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और उत्पाद शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन विवेक जौहरी ने की है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन से अब तक सबसे बड़ी बरामदगीः सीबीआईसी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर कल से चल रहे छापे पर सीबीआईसी चेयरमैन का आज बयान आ गया है। उन्होंने कहा है कि 150 करोड़ की बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। रुपये अभी भी गिने जा रहे हैं। बीजेपी ने इस इत्र कारोबारी को सपा समर्थक बताया है। वजह यह है कि पीयूष जैन की कंपनी ने पिछले महीने समाजवादी इत्र अखिलेश यादव से लॉन्च कराया था।

उन्होंने कहा कि सीबीआईसी के इतिहास में कैश की इतनी बड़ी बरामदगी कभी नहीं हुई।
जौहरी ने कहा कि कैश इतना ज्यादा था कि कई घंटे से पैसे मशीन के जरिए गिने जा रहे हैं। बताया जाता है कि गिनती के लिए दस मशीनें लगाई गई हैं।
























