loader

बीजेपी वाले मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैंः स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों और महंत राजू दास के बीच मारपीट को मौर्य ने मुद्दा बना दिया है। उन्होंने इसे पिछड़ों और दलितों के सम्मान से जोड़ दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बुधवार की घटना के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी है जो खुद को ओबीसी नेता बताते हैं। 

मौर्य ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं। रामचरित मानस में दलित विरोधी चौपाई की निन्दा करने पर बीजेपी और कुछ साधू संत जिस तरह से मुझे मारने-काटने की धमकी दे रहे हैं, उस पर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सारी घटना के वीडियो मौजूद हैं। कल बुधवार की घटना के संबंध में ताज होटल के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा कर देखे जा सकते हैं। 
ताजा ख़बरें

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साधु-संतों के कपड़ों में ये आतंकी चेहरे हैं। सरकार को इनका संज्ञान लेकर खुद कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसी का नतीजा है कि महंत राजू दास ने मुझ पर तलवार से हमला किया। इन सभी घटनाओं के वीडियो हैं। 

स्वामी ने कहा कि कल टीवी चैनल के कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने मेरी हत्या के बदले 21 लाख की सुपारी दी थी। वो लोग फरसा और तलवार लेकर आए थे। मैंने टीवी कार्यक्रम के आयोजकों को महंत राजू के चेलों के हथियार लेकर आने को लेकर बता दिया था। राजू दास लगातार ट्वीट कर रहा था। राकेश दीक्षित नामक हिन्दू नेता ने धमकियां दीं, मेरा मुंह काला करने की बात कही। ताज होटल, जहां टीवी वालों ने कार्यक्रम रखा था, मैं जब पहुंचा तो वहां सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद थे। लेकिन वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। मतलब साफ है, अगर महंत राजू दास पर कार्रवाई नहीं होती है तो बीजेपी सरकार का ऐसे गुंडों को संरक्षण मिला हुआ है। लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा, चाहे मेरी जान चली जाए। पिछड़ों और दलितों का अपमान सहन नहीं कर सकता।

सपा नेता मौर्य ने कहा कि महंत राजू दास के हथियारबंद गुंडों ने जब जयश्रीराम के नारे लगाए तो हमारे समर्थकों ने जय संविधान का नारा दिया। मैं साधु-संतों का सम्मान करता हूं लेकिन भगवा की आड़ में छिपे गुंडों और भेड़ियों का सम्मान नहीं करता हूं। जिस तरह देश में दलितों और पिछड़ों के साथ बदसलूकी की जा रही है, वो सिर्फ कानून व्यवस्था का मामला नहीं है। यह टारगेट करके किया जा रहा है।

इस घटना पर राजू दास ने कई बड़े आरोप लगाए हैं। प्रभात ख़बर की रिपोर्ट के अनुसार राजू दास ने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने उन्हें पीटा है। महंत राजू दास ने कहा है कि वह मौर्य के ख़िलाफ़ मुक़दमा कराएँगे। उन्होंने आरोप लगाया है, 'हम चार लोग थे और स्वामी के 50 से अधिक लोग थे। स्वामी ने अपने समर्थकों को मुझे मारने को कहा और वे मेरे ऊपर टूट पड़े।'

उत्तर प्रदेश से और खबरें

बता दें एक कार्यक्रम में न्यूज चैनल आजतक पर मौर्य ने पिछले महीने कहा था, 'कोई करोड़ लोग इसको नहीं पढ़ते। सब बकवास है। ये तुलसीदास ने अपनी तारीफ़ और खुशी के लिए लिखा है। धर्म हो, हम उसका स्वागत करते हैं। पर धर्म के नाम पर गाली क्यों? दलित को, आदिवासियों को, पिछड़ों को जाति के नाम पर शूद्र कह करके, क्यों गाली दे रहे हैं? क्या गाली देना धर्म है?'

मौर्य ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा- मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी समुदाय या जाति को अपमानित किया जाता है तो यह आपत्तिजनक है। मौर्य ने जो बातें कहीं है, बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने भी लगभग वही बातें कहीं हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें