उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोटों को लेकर मचे घमासान के बीच सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का नारा देने वाली बीएसपी की प्रमुख मायावती फिर से सोशल इंजीनियरिंग की राजनीति पर वापस लौट रही हैं। समाजवादी पार्टी (एसपी) की ओर से यह एलान किए जाने के बाद कि वह लखनऊ में 108 फुट की और हर जिले में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगवाएगी, मायावती ने इससे बड़ा एलान किया है।
ब्राह्मण वोटों पर घमासान; एसपी से ज़्यादा भव्य परशुराम की मूर्ति लगवाएंगे: मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 23 Jul, 2021
बीएसपी, एसपी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ब्राह्मण वोटों को लेकर मारामारी मचने के कारण उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म है।

कई बार उत्तर प्रदेश की हुकूमत संभाल चुकीं मायावती ने कहा है कि एसपी द्वारा भगवान परशुराम की ऊंची मूर्ति लगवाने की बात कहना चुनावी स्वार्थ है और बीएसपी की सरकार बनने पर हर मामले में एसपी से ज़्यादा भव्य परशुराम की प्रतिमा लगाई जाएगी।