बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को 53 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। ये सभी उम्मीदवार पहले चरण के चुनाव में मैदान में उतरेंगे। पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान होना है।
बीएसपी ने यूपी चुनाव के लिए 53 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Jan, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार फिर से सत्ता में आएगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी।

बीएसपी ने कहा है कि बची हुई 5 सीटों पर वह 1 से 2 दिन में उम्मीदवार उतार देगी। पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी इस बार फिर से सत्ता में आएगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन को 47 सीटें मिली थी।