जिस हाथरस गैंगरेप मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था उसमें सीबीआई ने भी माना है कि हाथरस में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था और उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में चारों आरोपियों को सीबीआई ने भी आरोपी बनाया है। उनके ख़िलाफ़ सीबीआई ने एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने हाथरस में अदालत में चार्जशीट पेश की। सीबीआई का यह दावा उत्तर प्रदेश सरकार के उस झूठ को बेनकाब करता है जिसमें वह यह दावा करती रही थी कि गैंगरेप नहीं हुआ है। यूपी पुलिस के आला अधिकारी कई बार यह दावा कर चुके थे और सरकार की तरफ़ से उन अधिकारियों के दावों के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा गया था।
हाथरस: सीबीआई ने माना- गैंगरेप हुआ; योगी सरकार का झूठ बेनकाब!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Dec, 2020
जिस हाथरस गैंगरेप मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था उसमें सीबीआई ने भी माना है कि हाथरस में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था और उसकी हत्या की गई थी।

यह उन लोगों के लिए भी तगड़ा झटका है जो इस पूरे मामले में पीड़िता के परिवार को ही दोषी ठहरा रहे थे और चारों आरोपियों का बचाव करते दिखे थे। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार की भी ख़़ूब किरकिरी हुई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तो योगी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तक को तलब किया था।