जिस हाथरस गैंगरेप मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था उसमें सीबीआई ने भी माना है कि हाथरस में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था और उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में चारों आरोपियों को सीबीआई ने भी आरोपी बनाया है। उनके ख़िलाफ़ सीबीआई ने एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने हाथरस में अदालत में चार्जशीट पेश की। सीबीआई का यह दावा उत्तर प्रदेश सरकार के उस झूठ को बेनकाब करता है जिसमें वह यह दावा करती रही थी कि गैंगरेप नहीं हुआ है। यूपी पुलिस के आला अधिकारी कई बार यह दावा कर चुके थे और सरकार की तरफ़ से उन अधिकारियों के दावों के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा गया था।