कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से लापता सांसद वाले पोस्टर को ट्वीट करने पर मंत्री ने भी पलटवार किया है। ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था। अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, ऐसे में राहुल की हार के बाद पार्टी को ख़ासा धक्का भी लगा था।
कांग्रेस ने ट्वीट किया ‘लापता सांसद’ वाला पोस्टर, स्मृति ईरानी भड़कीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Jun, 2020
कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से लापता सांसद वाले पोस्टर को ट्वीट करने पर मंत्री ने भी पलटवार किया है।

ख़ैर, हुआ यूं कि ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक पोस्टर ट्वीट किया गया। पोस्टर में ईरानी पर हमला करते हुए लिखा गया था कि अमेठी से सांसद बनने के बाद उन्होंने सिर्फ़ दो दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।