मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी कैप नहीं पहनने पर मुसलिम छात्रा को पहले तो कक्षा के ही छात्रों ने प्रताड़ित किया और जब उसने शिकायत की तो उसे कॉलेज से भी निष्कासित कर दिया गया। कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि छात्रा के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई इसलिए की गयी है क्योंकि इंटरनल ग्रीवांस सेल के सामने अपना बयान दर्ज करने के लिए वह उपस्थित नहीं हो सकी।