हाथरस में दलित युवती को इंसाफ़ दिलाने के नाम पर तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों के हाथ सियासत करने का अच्छा-खासा मौका लग गया है और वे इसे भुनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में व्यापक आंदोलन छेड़ा हुआ है तो लखनऊ सहित कुछ मुख्य शहरों में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर रहे हैं।