कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखने को लेकर चल रहे विवाद के बीच ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2 साल बाद होने वाले चुनाव के लिए 7 पैनल बनाए हैं। इसमें जितिन प्रसाद और राज बब्बर जैसे कई बड़े नाम शामिल नहीं किए गए हैं। ये दोनों ही नेता सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में शामिल थे। इसके अलावा आरपीएन सिंह, राजीव शुक्ला और श्रीप्रकाश जयसवाल को भी कमिटी में जगह नहीं मिली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को बड़ा पद दिया गया है। नई कमिटियों में निर्मल खत्री व नसीब पठान जैसे उन लोगों को तरजीह मिली है जिन्होंने चिट्ठी लिखने वालों की आलोचना की थी।