मायावती को किन्नर से भी बदतर बताने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह ने अपने बयान पर हंगामा होने के बाद सफ़ाई दी है। विधायक का कहना है कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। लेकिन अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुँची है तो वह इसके लिए ख़ेद प्रकट करती हैं। देखें ट्वीट -
पहले बताया था मायावती को किन्नर से भी बदतर, अब दी सफ़ाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Feb, 2019

बीजेपी विधायक साधना सिंह के मायावती को लेकर दिए गए विवादित बयान पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। बयान पर विवाद बढ़ने के बाद विधायक ने सफ़ाई दी है।





























