उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रही अत्याचार की घटनाओं में एक और घटना जुड़ गई है। यह घटना बाराबंकी में हुई है। हाथरस पीड़िता के साथ जिस तरह की हैवानियत हुई थी, वैसा ही इस घटना में भी हुआ है और यहां भी उत्तर प्रदेश पुलिस पर मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं।
यूपी: बाराबंकी में बलात्कार के बाद दलित युवती की हत्या
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Oct, 2020

उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रही अत्याचार की घटनाओं में एक और घटना जुड़ गई है। यह घटना बाराबंकी में हुई है।

फ़ाइल फ़ोटो
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया और गला घोटकर हत्या कर दी गई। उनकी बेटी की लाश एक खेत में मिली। उन्होंने कहा है कि बेटी के शरीर पर कपड़े नहीं थे।
पुलिस ने शुरुआत में सिर्फ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ होने के बाद कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है, उसे आईपीसी की धारा 376 भी जोड़नी पड़ी। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी नाबालिग है जबकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायत में उसकी उम्र 18 साल से ज़्यादा लिखाई है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि इससे जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।























