डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षा में ग़ैर-हाजिर रहे एमएससी फ़ाइनल के छात्रों को प्रथम श्रेणी में पास घोषित कर दिया गया है। इस यूनिवर्सिटी से संबंद्ध श्री राम जानकी डिग्री कॉलेज रामनगर अमावा सूफी का परीक्षा केंद्र 2018-19 में राम सिंह गुलेरिया डिग्री कॉलेज था। इस केंद्र पर एमएससी फ़िजिक्स, कैमिस्ट्री, बायलॉजी, बॉटनी व गणित के परीक्षाथियों की परीक्षा हुई। इसमें 17 परीक्षार्थी जो परीक्षा हाजिरी शीट पर ग़ैर-हाजिर दिखाए गए थे, उन्हें प्रथम श्रेणी में पास घोषित कर दिया गया है।
अवध यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा: परीक्षा में जो ग़ैर-हाजिर थे, वे आए फ़र्स्ट डिवीजन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Dec, 2019
अवध यूनिवर्सिटी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षा में ग़ैर-हाजिर रहे एमएससी फ़ाइनल के छात्रों को प्रथम श्रेणी में पास घोषित कर दिया गया है।

यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफ़ेसर मनोज दीक्षित ने इस फर्जीवाड़े के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दिए हैं। उनके मुताबिक़, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि कम्प्यूटर में फ़ीड करने से पहले मार्कशीट की जांच दो लिपिकों से करवाई जाती है। इसके बाद ही इसे जारी किया जाता है। ऐसे में साफ़ है कि गड़बड़ी की गई है।