loader

गर्ल फ्रेंड के पिता के मोबाइल से योगी को मारने की धमकी, अरेस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने का धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को मंगलवार को कानपुर में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के पिता का मोबाइल नंबर इस काम में इस्तेमाल किया था।
कानपुर की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), दक्षिण, अंकिता शर्मा ने कहा कि अमीन के रूप में पहचाने गए युवक को मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि युवक अमीन के खिलाफ कानपुर के बाबूपुरवा थाने और लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि बाबूपुरवा थाने में दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गयी है। 
ताजा ख़बरें
उन्होंने बताया कि पहली एफआईआर लड़की के पिता की शिकायत पर अपनी बेटी को परेशान करने और उसका पीछा करने के लिए दर्ज की गई थी और दूसरी एफआईआर में शिकायतकर्ता पर मोबाइल फोन चोरी का आरोप है। तीसरी एफआईआर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने का संदेश भेजने के लिए दर्ज की गई थी। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यूपी 112 मुख्यालय के हेल्प डेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर 23 अप्रैल की रात करीब 8 बजकर 22 मिनट पर धमकी भरा संदेश मिला जिसमें भेजने वाले ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है। 
उन्होंने कहा कि यूपी 112 मुख्यालय ने इस संबंध में 24 अप्रैल को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अज्ञात संचार के माध्यम से आपराधिक धमकी के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा के तहत आईपीसी की धारा 507 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

लखनऊ पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लखनऊ पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि भेजने वाले की लोकेशन की जानकारी कानपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि धमकी भरा संदेश एक मोबाइल से भेजा गया था, जिसे कानपुर में चालू होने के लिए ट्रैक किया गया था।
उत्तर प्रदेश से और खबरें
पुलिस अधिकारी ने कहा - हमें संदेह था कि एक कुख्यात तत्व द्वारा मोबाइल नंबर के असली मालिक को फंसाने के लिए संदेश भेजा गया था क्योंकि असली मालिक अपने घर पर पाया गया था और अपनी बेगुनाही व्यक्त की थी। असली मालिक ने हमें बताया कि उसका मोबाइल फोन कुछ दिन पहले चोरी हो गया था और तब से गायब है। हमने मोबाइल फोन को ट्रैक किया और पाया कि इसका इस्तेमाल आरोपी अमीन द्वारा किया जा रहा था, जिसने अब अपना अपराध कबूल कर लिया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें