लखनऊ पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लखनऊ पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि भेजने वाले की लोकेशन की जानकारी कानपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि धमकी भरा संदेश एक मोबाइल से भेजा गया था, जिसे कानपुर में चालू होने के लिए ट्रैक किया गया था।