उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या की एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। अपनी पत्नी निक्की को जलाकर मार डालने के आरोपी पति विपिन को रविवार को हिरासत से भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और फिर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप्स में निक्की को प्रताड़ित किया जाता दिख रहा है। उन्हें बालों से खींचा गया और आग लगने के बाद वह लंगड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे आती दिखीं।
पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी विपिन को शनिवार को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी ने रविवार सुबह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इस दहेज हत्या के मामले में ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है, 'हमें 21 अगस्त को घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है... उसने आज भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जाँच जारी है।'
पुलिस से पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास
पुलिस का कहना है कि विपिन ने हिरासत से भागने की कोशिश की और एक अधिकारी से पिस्तौल छीनने का प्रयास किया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस उसे एक ज्वलनशील पदार्थ की बोतल बरामद करने के लिए सिरसा चौराहा के पास ले गई थी, जिसे उसने कथित तौर पर खरीदा था। पुलिस के मुताबिक़, विपिन ने हिरासत से भागने की कोशिश की और बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो विपिन की टांग में लगी।
अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा, '21 अगस्त को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से अपनी पत्नी को आग लगाकर मार डाला। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार किया गया। हम उसे ज्वलनशील तरल पदार्थ की बोतलें बरामद करने के लिए यहां लाए थे, जो उसने अपनी पत्नी को आग लगाने के बाद फेंक दी थीं। बोतलें बरामद कर ली गईं, लेकिन इसी दौरान उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने हम पर गोली चलाने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी।'
हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद भी विपिन ने कोई पछतावा नहीं दिखाया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे मारा नहीं, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है।' विपिन का यह बयान पुलिस और पीड़ित परिवार के लिए और भी चौंकाने वाला रहा।
निक्की की हत्या
निक्की को कथित तौर पर उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ना दी और उसे अपने छोटे बेटे और बहन के सामने आग के हवाले कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार निक्की के छह साल के बेटे ने इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में कहा, 'मेरी मम्मा के ऊपर कुछ डाला, फिर उन्हें थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।'
दहेज की मांग और प्रताड़ना
रिपोर्टों के अनुसार निक्की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, 'पहले उन्होंने दहेज में स्कॉर्पियो मांगी, जो दे दी गई। बाद में उन्होंने बुलेट बाइक की मांग की, वह भी दे दी गई। फिर भी, वे मेरी बेटी को तंग करते रहे।' हाल ही में निक्की के पिता ने एक मर्सिडीज कार खरीदी थी, जिस पर विपिन की नजर थी। आरोप है कि वह इस कार की भी मांग कर रहा था।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें
परिवार की प्रतिक्रिया
निक्की के पिता ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने सही किया। एक अपराधी हमेशा भागने की कोशिश करता है और विपिन एक अपराधी था। हमारी मांग है कि बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाए।' इससे पहले उन्होंने कड़ी कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरी बड़ी बेटी को मार डाला। आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करना चाहिए। यह योगी जी की सरकार है। आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल होना चाहिए। अन्यथा, हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे।'
पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। निक्की के ससुराल वालों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।