ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में वाराणसी की निचली अदालत में मंगलवार को रिपोर्ट पेश नहीं हो सकी। इस बारे में अदालत की ओर से नियुक्त किए गए कमिश्नर ने 2 दिन का वक्त मांगा था जिस पर अदालत ने यह वक्त दे दिया।
2 दिन के बाद जब अदालत के सामने रिपोर्ट आएगी तो उसे देखने के बाद ही अदालत कोई फैसला इस मामले में दे सकेगी। कहा जा रहा है कि सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार है लेकिन उसे अंतिम रूप देने में दो दिन का वक्त और लगेगा।
ज्ञानवापी: अदालत ने सर्वे टीम को दिया 2 दिन का वक्त
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 May, 2022
वाराणसी की निचली अदालत ने सर्वे टीम से 17 मई तक अदालत को इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा था लेकिन इसमें देरी क्यों हो रही है?

उधर, मंगलवार को इस मामले में दो और याचिका निचली अदालत में दायर की गई हैं। एक याचिका सरकारी पक्ष की ओर से जबकि दूसरी याचिका हिंदू पक्ष की ओर से दायर की गई है।