अदालत ने कहा कि इसी तरह सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के मामले में भी स्थिति ख़राब है और इस बात का भी पता नहीं है कि इन सिलेंडर और कन्सन्ट्रेटर को ऑपरेट करने वाले जानकार लोग सीएचसी में हैं या नहीं।
पंचायत चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के गांवों की हालत बुरी तरह बिगड़ गई है। कई गांवों में बुखार के बाद मौतें हुई हैं और हालात बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य महकमे को याद आती है कि अब इस गांव में सैनिटाइजेशन या टेस्टिंग होनी चाहिए।