हिजाब विवाद कर्नाटक के बाद अब यूपी भी पहुंच गया है। मुरादाबाद में एक कॉलेज में हिजाब पहनकर आईं मुस्लिम छात्राओं को बुधवार को कॉलेज में आने से रोक दिया गया। उनसे कहा गया कि वो हिजाब उतारकर ही कॉलेज में आ सकती हैं। कॉलेज में ड्रेस कोड 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है। कर्नाटक में चले ऐसे ही विवाद का मामला हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।
हिजाबः मुरादाबाद के कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को रोका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक की शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पर रोक लगाने जैसा मामला यूपी के मुराबाद में हुआ है। कॉलेज ने हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को कॉलेज गेट पर रोक दिया। इस पर काफी हंगामा हुआ, छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के गेट पर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं।