संघ परिवार से जुड़े एक संगठन के सदस्य दशहरा के दिन यानी रविवार को कथित तौर पर भगवा झंडा लिए ताजमहल परिसर में घुसे और भगवान शिव की पूजा की। हिंदू जागरण मंच ने कथित तौर पर इसका वीडियो बनाया और इसको शेयर किया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने ताजमहल परिसर में शिव चालीसा का पाठ भी किया।