उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में 'आई लव मुहम्मद' लिखे साइनबोर्ड को लेकर शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को हिंसक झड़पों में बदल गया। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के आवास के बाहर भारी हंगामा हुआ। पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की भी ख़बरें हैं। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यूपी में 'आई लव मुहम्मद' विवाद बढ़ा, बरेली में हिंसक झड़पें, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Sep, 2025
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झड़पों के बाद पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया।

बरेली में हिंसक झड़पें, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बरेली के इस्लामिया ग्राउंड के पास शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। यह जमावड़ा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख और स्थानीय धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के 'आई लव मुहम्मद' अभियान के समर्थन में प्रदर्शन करने के आह्वान के बाद हुआ। 4 सितंबर को पुलिस द्वारा 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर वाले एक टेंट को हटाए जाने के बाद कानपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद देश भर में इसी तरह के प्रदर्शन हुए।