बुलंदशहर के स्याना में 2018 की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट ने 38 आरोपियों को दोषी ठहराया है। सजा का ऐलान 1 अगस्त को होगा। सुबोध की हत्या के मामले ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में सनसनी फैला दी थी, खासकर इसलिए क्योंकि सुबोध कुमार सिंह इससे पहले दादरी के चर्चित अखलाक हत्याकांड की जाँच कर रहे थे।