गोरखपुर पुलिस की कथित पिटाई के बाद कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें मौत की वजह 'चोटों के कारण कोमा' यानी चोट लगने के कारण लंबे समय तक अचेतन अवस्था बताई गई है। गोरखपुर के एक होटल में पुलिस छापे के बाद मनीष की मौत हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी।
गोरखपुर: 'चोटों के कारण कोमा' से हुई मौत- पोस्टमार्टम रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Sep, 2021
गोरखपुर पुलिस के छापे के दौरान शहर के होटल में कानपुर के व्यापारी की आख़िर कैसे मौत हुई थी? जानिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का क्या कारण बताया गया है।

पूरे देश को झकझोर देने वाली इस घटना पर मृतक के परिवार और दूसरे लोगों के ग़ुस्से के दबाव में पहले छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और बाद में हत्या का केस दर्ज किया गया। अभी भी ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि परिजनों पर दबाव डाला जा रहा है कि वे मुक़दमा न करें। हालाँकि परिजन न्याय के लिए अड़े हुए हैं।