उत्तर प्रदेश के कानपुर से पिछले दो महीने से गुमशुदा युवती शालिनी यादव ने एक वीडियो जारी किया है। इस बीच शालिनी का परिवार लगातार उसकी तलाश करता रहा और अंत में उसके पिता ने कानपुर पुलिस में उसका अपहरण होने की एफ़आईआर दर्ज करवा दी।
कानपुर: युवती ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से शादी की; फिर लव जेहाद का शोर क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Aug, 2020
शालिनी यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसने अपनी मर्जी से मोहम्मद फ़ैसल नाम के मुसलिम युवक से शादी की है।

शालिनी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसने अपनी मर्जी से मोहम्मद फ़ैसल नाम के मुसलिम युवक से शादी की है। वीडियो में शालिनी कहती है, ‘मैं अपने घर से 29 जून को एग्जाम का बहाना करके लखनऊ के लिए निकली थी। लेकिन मैं अपने दोस्त मोहम्मद फ़ैसल के साथ ग़ाज़ियाबाद आ गई और 2 जुलाई को फ़ैसल के साथ निकाह के बाद कोर्ट मैरिज कर ली। यह मैंने बिना किसी दबाव के किया और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है।’
शालिनी कहती है कि वह फ़ैसल को 6 साल से जानती है। वीडियो में फ़ैसल भी शालिनी के साथ दिखता है। शालिनी कहती है कि उसकी उम्र 22 साल है।